BIG NEWS : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, एमपी में फिर शुरू होगा झमाझम का दौर, एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोप, जानिये आगामी दिनों में कैसा रहेगा मालवा में मौसम का मिजाज, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 1:24 pm




नीमच। शहर के आसमान में आज बादलों ने डेरा जमा रखा है। बादल छाने से नागरिकों को तेज गर्मी से निजात मिली। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में आज भी सूरज के तीखे तेवर दिखाई दे रहे हैं। कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने की वजह से बारिश का अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है। ग्वालियर, खरगोन और खंडवा में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं भी चल सकती है। हालांकि 6 मई से मौसम फिर बदल जाएगा और पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। वर्तमान में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और हवा का रुख बदलने के कारण पिछली दो रातों में तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट हुई। इनमें भोपाल समेत कई शहर शामिल हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात में पचमढ़ी में पारा 14.8 डिग्री, मंडला में 16.6 डिग्री और रीवा में पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल, इंदौर में पारा 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। 6 व 7 मई को बारिश का अनुमान आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि ईरान की ओर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 6 और 7 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसका असर मालवा के जिलों में भी दिखाई देगा। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP