BIG REPORT : करणी सेना में आक्रोश, बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-एमपी में भाजपा को लोकसभा चुनाव हराने का काम करेंगे, नरेन्द्र सिंह तोमर को सीएम नहीं बनाने पर जताई नाराजगी, पढे़ खबर

May 6, 2024, 11:35 am




ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि गुजरात के राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। रविवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी की खिलाफत की। उनके तेवर बीजेपी के खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना महिपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह से पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय महिलाओं का अपमान किया है। भाजपा को उनका टिकट काट लेना चाहिए यही करणी सेना की मांग है, लेकिन बीजेपी ने उनकी इस मांग को दरकिनार किया है। इस वजह से क्षत्रियों में पूरे देश भर में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है। इसलिए पूरे देश भर में क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार हैं। इसलिए हम मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ग्वालियर पहुंचे हैं। और यहां बीजेपी के खिलाफ वोट करने का संकल्प लेते हैं। ग्वालियर में भाजपा व भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं देंगे वोट इतना ही नहीं उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के खिलाफ भी वोट करने की शपथ ली। दरअसल भारत सिंह कुशवाहा पर आरोप है कि उन्होंने शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के चकरामपुर में कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर किए गए भदौरिया परिवार के नरसंहार में कुशवाहा समाज का साथ दिया था। इसलिए राजपूतों पर अत्याचार करने वाले भाजपा प्रत्याशी का चुनाव में करणी सेना विरोध करेगी। इसके अलावा करणी सेना भिंड लोकसभा सीट पर प्रत्याशी फूल सिंह बरैया पर भी राजपूत महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी वोट करने की बात कही है। नरेन्द्र सिंह तोमर को सीएम नहीं बनाने पर जताई नाराजगी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अन्याय किया है।उन्हें केंद्र के मंत्री पद से हटकर एक विधायक बनाकर छोड़ दिया है। जबकि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होने चाहिए थे। राजपूत समाज को कहा गया था।कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन बीजेपी ने ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया ।जिसे कोई पहचानता भी नहीं है। करणी सेना के इस रुख से स्पष्ट है कि, मध्य प्रदेश की क्षत्रिय बहुल सीटों पर बीजेपी की मुसीबत बढ़ने वाली है। करणी सेना एक्टिव होकर बीजेपी के खिलाफ माहौल तैयार कर रही है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP