BIG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर की प्रेस वार्ता, सीपीएस पद्धति बंद करने सहित किए कई वादे, सांसद गुप्ता पर भी लगाए आरोप, पढ़े खबर     

May 6, 2024, 6:31 pm




नीमच। शहर के एक निजी होटल में सोमवार को नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान गुर्जर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। गुर्जर ने कहा कि वे संसदीय क्षेत्र के विकास और जनता के कार्यों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुधीर गुप्ता पर निष्क्रियता और जिले के साथ सौतेले व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। गुर्जर ने कहा कि जो भी सुविधाएं नीमच से मंदसौर चली गई हैं, वे सुविधाएं मंदसौर के साथ-साथ नीमच में भी लोगों को भी दोबारा उपलब्ध करवाई जाएगी। भ्रष्टाचार को खत्म करने अफीम की खेती सीपीएस पद्धति को बंद करने, चीरा पद्धति को खेती चालू करने, फर्जी एनडीपीएस के केस बनाने से रोकने। अफीम किसानों को सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर केवल वे नेता जा रहे हैं जो ईडी, सीबीआई, जैसे एजेंसियों के रडार में है। इसमें केवल स्वार्थी नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। जबकि कार्यकर्ता और कांग्रेस के मतदाता आज भी कांग्रेस के साथ है।  पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, ओम शर्मा, हरीश दुआ, राकेश अहीर, हरगोविंद दीवान, विनोद दक सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मंचासीन रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP