KHABAR : भादवा माता की श्री मारु जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला में मनाया पर्यावरण दिवस, 12 पौधे रोप लिया सुरक्षा का संकल्प, पढ़े खबर

नीमच। आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भादवा माता के श्री मारु जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला मे प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जो पर्यावरण, वन एवं जलवायु पर्वतन सवर्धन परिषद भारत सरकार के मंत्री है, मुख्यमंत्री मोहन यादव, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, मध्य्प्रदेश के अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार के मार्गदर्शन मे पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन सवर्धन परिषद के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में 12 वृक्ष लगाये गये का कार्यक्रम किया गया। धर्मशाला के मैनेजर विक्रम पाटीदार ने पांच वर्ष तक देखभाल करने का संकल्प लिया परिषद आगामी वृक्षा रोपण कार्यक्रम में ग्राम समिति बनाकर के माध्यम से प्रत्येक पंचायत पर ग्रामवन बनाएंगी अन्य एनजीओ एवं पर्यावरण प्रेमी को पौधे जाली परिषद द्वारा दी जावेगी। इसकी तीन वर्ष तक देखभाल वृक्ष लगाने समूह, समिति की होंगी, जिसकी निगरानी जिला परिषद करेंगी पूर्व मंडल अध्यक्ष प्यारसिंह का जन्मदिन पुष्प माला पहना कर बधाई शुभकामनायें दी प्यार सिंह ने जन्मदिन पर एक पौधा लगाया। इस अवसर पर गोविन्द शर्मा अध्यक्ष श्री मारु जोधपुरा ब्रह्मण समाज जगदीश शर्मा रामचंद्र शर्मा ओमप्रकाश मूंदड़ा सुरेश जाट रघुवीर शर्मा कन्हैया लाल धाकड़ विष्णुदास बैरागी कमलेश जाट रामचंद्र प्रजापत उमेश सुतार सोनू सहित अन्य उपस्थित थे।