रतलाम। जावरा व पिपलौदा क्षेत्र में सुदूर सड़क की स्वीकृति के लिए परीक्षण कराया जाएगा। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रतलाम जिले में साढ़े 4 हजार से अधिक कार्याे की स्वीकृति दी है। उक्त जानकारी पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर दी है। विधायक डॉ पांडेय ने जावरा व पिपलौदा जनपद क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से सुदूर सड़क स्वीकृत नही होने का मामला उठाया, इसके अलावा अपूर्ण व अप्रारम्भ स्थिति में आंगनवाड़ी केंद्र भवन, गोशालाएं, शौचालय एव पोषण वाटिकाओं के कार्याे की भी बात कही। जिस पर मंत्री पटेल ने कहा कि मजदूरी व सामग्री के रेशो को दिखवा कर परीक्षण करवाएंगे। जिले के 73 माँ की बगिया, एक नक्षत्र वाटिका और 21 स्थानों पर सघन वृक्षारोपण के कार्याे को स्वीकृत किया गया है। जल गंगा अभियान के तहत जिले में 4569 कार्याे को स्वीकृत किया गया। इनमे खेत तालाब व कूप रिचार्ज जैसे कार्याे को शामिल किया गया है।
जावरा विधायक डॉ पांडेय ने रतलाम जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति के संबंध में किये प्रश्न पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि रतलाम जिले में 12 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे है। इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक संवर्ग के 305 पदों में से 65 रिक्त है। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 91 में 71 पद, चतुर्थ श्रेणी के 73 में 32 पद रिक्त होने की स्थिति में इनकी पदपूर्ति करने की कार्यवाही की जा रही है। इन महाविद्यालयों में से 6 महाविद्यालयों में जीर्णाेद्धार व मरम्मत कार्याे को जनभागीदारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 376 किमी की 89 सड़कें स्वीकृत की गई। इनकी लागत एक अरब 45 करोड़ 21 लाख रु है। इसी तरह 102 किमी 53 सड़क मार्गाे को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 20 करोड़ 33 लाख रु की लागत से स्वीकृत की गई। आगामी समय मे जावरा विधानसभा में बस्ती से सम्पर्क नही होने पर 24 स्थानों को चिन्हित किया गया, जिन्हें प्रधानमंत्री सड़क योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 सड़क मार्गाे को चिन्हित किया गया है।