रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 08611/08612 संतरागाछी–अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरे सितंबर तक बढ़ा दिए हैं। 08611 संतरागाछी–अजमेर ट्रेन अब 15 सितंबर तक और 08612 अजमेर–संतरागाछी ट्रेन 18 सितंबर तक चलाई जाएगी। पहले ये सेवाएं जुलाई अंत तक सीमित थीं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के समय, मार्ग और कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन पूर्ववत निर्धारित स्टेशनों पर ही रुकेगी।
चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव जारी रहेगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को अजमेर, कोलकाता, रांची व जमशेदपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंच की सुविधा मिलती रहेगी। यह विस्तार पर्यटन और व्यापार के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। रेलवे का यह निर्णय क्षेत्रीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक और लाभकारी रहेगा।