देवास। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग संगीता यादव ने बताया कि जिले में विकासखण्डस्तर पर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया जाएगा। जिसके तहत विकासखण्ड टोंकखुर्द में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंकखुर्द में 18 अगस्त, विकासखण्ड कन्नौद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्नौद में 21 अगस्त, विकासखण्ड सोनकच्छ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में 25 अगस्त तथा विकासखण्ड खातेगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में 28 अगस्त को शिविर का आयोजन होगा। सभी दिव्यांगजन शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवाये।