रतलाम। अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन्स लीग 2025-26 में रतलाम की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा 3 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में रतलाम की 41 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को कोच दीपांशु यादव और मैनेजर शुभम तलोदिया ने मार्गदर्शन प्रदान किया, वहीं निर्णायक मंडल में जितेंद्र राठौड़, शुभम खराड़ी और आकांक्षा यादव शामिल रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर संघ के अध्यक्ष विनोद सोनड वाले और महासचिव आशुतोष दादीच ने विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रतलाम की बेटियों की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी।