KHABAR : हर-हर महादेव की गूंज के साथ निकली महाकाल की शाही सवारी, ग्राम पंचायत आमलीभाट ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, पढ़े दिनेश वीरवाल की खबर 

August 5, 2025, 11:24 am




सरवानिया महाराज। सावन मास के अंतिम सोमवार को नगर में शिवभक्तों की आस्था और हर हर महादेव के जयघोष के बीच राजाधिराज महाकाल की शाही सवारी निकाली गई। सवारी नगर के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई काल भैरव मुक्तिधाम तक पहुंची। इस दौरान नगर में भक्तिरस की बयार बह रही थी। सवारी के पिपली चौक पहुंचने पर ग्राम पंचायत आमलीभाट की ओर से बैनर तले पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं की जयकारों और फूलों की वर्षा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने दिखाया उत्साह- इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ कई सम्माननीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री कारूलाल चौहान, भंवर सिंह भंवरखेड़ा, प्रहलाद सिंह चंद्रावत, श्यामलाल धनगर, नरेंद्र भट्ट, सुरेश मेघवाल, राजूलाल धनगर, बद्रीलाल धनगर, कमलेश मेहता, गोपाल सुवा, लक्ष्मीनारायण मालवीय, लोकेंद्र सिंह हाड़ा, विनोद दास, सुनील दास, राजूलाल बंजारा, मदनदास, तथा ग्राम पंचायत उपसरपंच हरीश कुमार तंवर प्रमुख रूप से शामिल हुए। संस्कृति और आस्था का सजीव उदाहरण बना आयोजन- ग्राम पंचायत आमलीभाट द्वारा किया गया पुष्पवर्षा स्वागत न केवल परंपरा का निर्वहन था, बल्कि यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण का अद्वितीय संगम भी सिद्ध हुआ। जहां होते हैं महाकाल के दर्शन, वहां स्वयं काल भी नतमस्तक होता है। ग्राम पंचायत उपसरपंच हरीश कुमार तंवर ने कहा ग्राम पंचायत आमलीभाट की जनता सदैव सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रही है। यह स्वागत हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP