BIG NEWS : नीमच जिले की रामपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टीआई के नेतृत्व में टीम ने इस गांव में दी दबिश, आरोपी माानसिंह चढ़ा हत्थे, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े अजय सिंह सिसौदिया के साथ शेख ईसाक की खबर 

August 7, 2025, 11:23 am




रामपुरा। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसौदिया एवं एसडीओपी शावेरा अंसारी के मार्गदर्शन में 6 अगस्त को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में ग्राम आमलिया में दबिश देकर 200 लीटर लहान को नष्ट किया गया। साथ ही आरोपी मानसिंह पिता भेरू सिंह भील निवासी भमेसर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में थाना रामपुरा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP