कसरावद। रक्षाबंधन तारीख नजदीक आते ही बाजार में राखियों की मांग बढ़ गई है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। कसरावद बाजार में राखियों की कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने खास तरह की राखियां और रेशम की डोरियां खरीद रही हैं।
नई और फैंसी राखियों के दाम ज्यादा हैं, बावजूद भाईयों के स्नेह को देखते हुए इनकी जमकर खरीदी हो रही है। खासकर मोटू पतलू व डोरेमॉन, छोटा भीम वाली राखियों के साथ ब्रेसलेट डिजाइन वाली राखियां युवाओं व बच्चों को खूब भा रही हैं। इनमें स्टोन वर्क, जरदोजी, मिरर वर्क और रेशमी धागों का संयोजन दिखाई दे रहा है। इन डिजाइनों में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखता है। उधर, इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल की कोई रुकावट नहीं है। लिहाजा बहनों को अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 9 अगस्त को सूर्याेदय से लेकर करीब साढ़े सात घंटे तक शुभ माना जा रहा है। सर्राफा व्यापारी राजू शर्मा एवं गणेश सोनी का कहना है बाजार तो ठीक है लेकिन महंगाई की कारण मंदी रहेगी।