शाजापुर। जिले के शुजालपुर आष्टा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज के सामने लोडिंग वाहन आयशर पिकअप तथा ग्रांड विटारा कार की टक्कर हो गई। बाद में इनके पीछे आ रही 2 अन्य बाइक भी असंतुलित होकर यहां असंतुलित होकर आपस मे टकरा गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 3 अन्य घायल है। मृतक की पहचान प्रेमनगर कालोनी में हेयर सैलून चलाने वाले देवेंद्र पिता संतोष सेन के रूप में हुई है। मृतक की डेढ़ साल की एक बेटी है। कार आष्टा की ओर से शुजालपुर जा रही थी, तभी अचानक सामने से शुजालपुर से आष्टा तरफ आ रही आयशर गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना के बाद आयशर गाड़ी का चालक भाग वाहन लियर खड़ा हुआ। सुचना पर मौके पर 100 डायल थाना पहुंची और बीच सड़क से वाहन को हटाया। महाकाल मंदिर उज्जैन से वापस आ रहे ग्राम अतरौलिया निवासी गोपाल और अरुण जाट ने बताया उन्हें बाबा महाकाल ने ही बचाया है। घटना में तीसरे घायल ग्राम ईंटखेड़ी निवासी राजेंद्र पिता चांद सिंह राजपूत हैं। तीनों घायलों में एक की स्थिति गंभीर है। शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।