दमोह। जिले के पथरिया ब्लाक स्थित केवलारी गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान मंत्री पटेल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से केवलारी गांव का हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।
मंत्री पटेल ने हाई स्कूल में कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित कीं। कुल 58 विद्यार्थियों को साइकिल दी गईं, जिनमें 27 छात्र और 31 छात्राएं शामिल हैं।
गुरु के बिना जीवन में आगे बढ़ना संभव नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन में आगे बढ़ना संभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु दीक्षा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गुरु हमारे जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। वे ऐसे विश्वसनीय व्यक्ति होते हैं, जिनसे हम अपनी हर बात साझा कर सकते हैं।