सीहोर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। दोपहर के वक्त एक व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आया और पुजारी जय दुबे के बेटे व मंदिर के सेवक लोकेश सोनी को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुद पुजारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यक्ति मंदिर प्रांगण में पुजारी पक्ष से जुड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है और उन्हें धमका रहा है। व्यक्ति यह दावा करता भी दिखा कि उसने मंदिर से जुड़े एक पुराने केस में पुजारी के पक्ष में मोटी रकम खर्च की है, जिसे अब वह जबरन वसूलने पहुंचा है।
24 घंटे में पैसे दो, नहीं तो हमला करुंगा
वीडियो में आरोपी व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ष्24 घंटे के अंदर पैसे नहीं मिले तो बड़ा हमला करूंगा।
गौरतलब है कि सीहोर का यह प्राचीन गणेश मंदिर प्रदेश ही नहीं, देशभर में प्रसिद्ध है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जब यह विवाद हुआ, तब न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था, न ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।
पुलिस को दी गई शिकायत, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सीहोर सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने कहा कि उन्हें वीडियो मिला है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।