सरवानियां महाराज। शहर के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (सांदीपनी ) में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों को संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। आयोजन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. के खद्योत ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं वर्षा ऋतु में सावधानी बरतें और बुखार आने पर गांव की आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रक्त की जांच जरूर करवाएं एवं मलेरिया का पता चलने पर पूरा उपचार लें स श्री खद्योत ने वर्षाकाल में वर्षाजनित रोगों के बारे में बताते हुए उनके लक्षणों की जानकारी तथा संक्रामक और असंक्रामक रोगों के बारे में बताया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अल्पेश बारिया ने वर्षा काल में पानी जमा होने से पनपने वाले मच्छरों के काटने से होने वाले रोग मलेरिया और डेंगू के लक्षणों और उनकी पहचान के साथ ही बचाव और उपचार के बारे में जानकारी देते हुए नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने की कहा। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य स्मिता नागदा, शिक्षक वीरेन्द्र कुमार गुर्जर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।