छतरपुर। जिले के चंदला विधानसभा से बीजेपी विधायक ओर मध्य प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ उन्हीं की विधानसभा में महिलाओं ने ढोल मंजीरे बजाकर किया विरोध, गांव वालों का आरोप 7 पीढ़ी बीत जाने के बावजूद भी अब तक नहीं है हमारे गांव में सड़क, जहां हम 75 साल होने पर अमृत महोत्सव बना रहे है वहीं चंदला विधानसभा में स्कूल जाने के लिए और गांव में एंबुलेंस आने के लिए आज तक सड़क तक सरकार ओर प्रशाशन के मुहैया नहीं करा पा रहा है जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
हम आपको बता दे छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर आती है और यह इलाका पिछड़ा इलाका भी माना जाता है 2023 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े दिलीप अहिरवार पहली बार विधायक बने और मध्य प्रदेश सरकार में उन्हें वन एवं पर्यावरण का फिर बाहर मिला इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार उनसे और छतरपुर कलेक्टर के यहां शिकायत और आवेदन दिए हर बार सिर्फ खाली आश्वासन मिलने पर आज ग्रामीण नाराज हो गए इसके बाद उन्होंने मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया इसके साथ ही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से बच्चे स्कूल जा रहे हैं और महिलाएं गोदी में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कैसे नदी और नाली पार कर रही है,वही एसडीएम का कहना है कि, अधिक बारिश होने की वजह से कीचड़ हो गया था,जिसकी वजह से परेशानी हुई तुरन्त रास्ता साफ करवा दिया गया था।