भोपाल। कोलार रोड क्षेत्र में अकबरपुर कब्रिस्तान पर कथित अवैध कब्जे और उस पर गोशाला निर्माण के विरोध में जमीअत उलमा जिला भोपाल ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दिए ज्ञापन में कब्रिस्तान की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराने और वहां बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की गई।
जमीअत उलमा जिला भोपाल के अध्यक्ष हाफिज इस्माइल बैग ने बताया कि यह कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड में दर्ज है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव ने न केवल इस जमीन पर अवैध कब्जा किया, बल्कि हाल ही में वहां गोशाला का शिलान्यास भी करा लिया। शिलान्यास कार्यक्रम में हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए।
इस्माइल बैग ने आरोप लगाया कि अश्विनी श्रीवास्तव ने पुलिस की मौजूदगी में शिलान्यास किया, जबकि उनकी किरायेदारी साल 2019 में ही वक्फ बोर्ड द्वारा निरस्त कर दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने राजनीतिक प्रभाव के बल पर यह कार्य किया, जो पूरी तरह अनुचित है।
ज्ञापन में बताया गया कि जमीअत उलमा पिछले 15 सालों से वक्फ संपत्तियों और कब्रिस्तानों की सुरक्षा के लिए सक्रिय है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के निर्देश पर लगातार जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जमीअत उलमा ने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर कानूनी लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद हनीफ, मौलाना अतहर, हाफिज साजिद अहमद, मोहम्मद तल्हा, मोहम्मद मुस्तकीम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वक्फ कार्यालय के सामने सांकेतिक कब्रें और कफन में लिपटे प्रदर्शनकारी
एक दिन पहले, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सोमवार को वक्फ बोर्ड कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाईं और कफन ओढ़कर जमीन पर लेटे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कब्रिस्तानों पर मॉल और गोशालाएं बनेंगी, तो हम अपने मरे हुओं को कहां दफनाएंगे?
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के संरक्षक शमसुल हसन ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में पहले 189 पंजीकृत कब्रिस्तान थे, लेकिन अब केवल 22 ही बचे हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की जमीनों पर योजनाबद्ध तरीके से कब्जा किया जा रहा है।