मनासा। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी खवासा के निवासी दामोदर पाटीदार 20 वर्ष की सेवा पूरी कर वायुसेना से सेवानिवृत्त होकर सकुशल अपने गृह ग्राम लौटे। भोपाल से रिटायरमेंट के बाद गांव पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
लोडकिया फंटे से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला गया। रास्ते में जगह-जगह मालाएं पहनाकर और आतिशबाजी कर उनका अभिनंदन किया गया। दामोदर पाटीदार ने वर्ष 2005 से 2025 तक भारतीय वायुसेना में देश की सेवा की।