सरवानियां महाराज। समीप स्थित ग्राम जावी में लोगों की आस्था वाले वन्य जीव वानर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार दोपहर को मौत हो जाने पर ग्राम वासियों ने विधिवत रूप से वानर का अंतिम संस्कार किया।
नानालाल खाती ने बताया कि ग्राम में आज दोपहर को एक वन्य जीव वानर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसे ग्रामवासी स्थानीय वेटरनरी डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद ग्राम वासियों ने वानर की शवयात्रा ग्राम में निकालकर मुक्ति धाम में वानर का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान ग्रामवासी भूरालाल खाती, सुनील पाटीदार, सुरेश खाती, दिलीप माली सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।