नीमच रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या अब खत्म हो रही है। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर स्टेशन परिसर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया, जिससे बेतरतीब खड़े ऑटो और जाम की समस्या समाप्त हो गई। नई व्यवस्था के तहत ऑटो व निजी वाहनों के लिए पार्किंग और पिक-अप पॉइंट तय किए गए हैं।
यातायात प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया कि यह कदम रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और ऑटो यूनियनों के सहयोग से लागू किया गया है। दिन और रात के अलग-अलग समय के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जिससे भीड़ और अव्यवस्था पर नियंत्रण हो रहा है। इस पहल से स्टेशन अब अधिक सुव्यवस्थित और यात्री-अनुकूल बन गया है, जिससे स्थानीय व बाहरी यात्रियों को राहत मिली है।