रतलाम। रक्षाबंधन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अजमेर–वलसाड के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रतलाम रेल मंडल के दो प्रमुख स्टेशनों – नागदा और रतलाम – पर भी रुकेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा लगाएगी।
अजमेर से 11 अगस्त को होगी शुरुआत-
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09611 अजमेर–वलसाड स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त, सोमवार को दोपहर 1 बजे अजमेर से रवाना होगी। यह ट्रेन नागदा (रात 11:13 बजे आगमन, 11:15 बजे प्रस्थान), रतलाम (रात 12:05 बजे आगमन, 12:15 बजे प्रस्थान, मंगलवार तड़के) और दाहोद (रात 2:00 बजे आगमन, 2:02 बजे प्रस्थान) होते हुए 12 अगस्त, मंगलवार सुबह 8:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09612 वलसाड–अजमेर स्पेशल, 12 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 1 बजे वलसाड से रवाना होगी। यह दाहोद (शाम 6:53 बजे आगमन, 6:55 बजे प्रस्थान), रतलाम (रात 8:30 बजे आगमन, 8:40 बजे प्रस्थान) और नागदा (रात 9:38 बजे आगमन, 9:40 बजे प्रस्थान) होते हुए 13 अगस्त, बुधवार सुबह 9:55 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव-
दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी रेलवे स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।