शाजापुर। जिला पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन ने अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कृ पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो, ताकि न्याय प्रणाली समयबद्ध और पारदर्शी बने।वही उन्होंने देवास पुलिस के प्रशंसा भी की।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने थानों को निर्देश दिए-छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो, पैदल गश्त और पुलिस चौपाल से जनता से संवाद बढ़े, अवैध शराब, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों पर ऑपरेशन प्रहार के तहत सख्ती हो, डीजे रात 11 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहें, महिला अपराधों और साइबर फ्रॉड मामलों का जल्द निराकरण हो, और आदतन अपराधियों की जमानत रद्द कर उन्हें जेल भेजा जाए।
25 पैरामीटर पर हुई समीक्षा में थाना बागली पहले स्थान पर रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव को सम्मानित किया गया।
जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी कृ प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर, जिन्होंने सायबर फ्रॉड में एक करोड़ से अधिक राशि वापस दिलाई, और प्रधान आरक्षक 300 राहुल जायसवाल, जिन्होंने “ऑपरेशन पवित्र” में 234 आरोपियों पर कार्रवाई की।
बैठक के अंत में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की गई और आने वाले दिनों में और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रेरित किया गया।