मंदसौर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत आज सीतामऊ के सिविल अस्पताल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीएमओ डॉ. वीके सूरा और डॉ. महेश नादिया ने कुल 55 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 28 महिलाएं पहली बार जांच के लिए आईं, जबकि अन्य दूसरी या तीसरी बार आईं थीं। स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी 55 महिलाओं का हीमोग्लोबिन, यूरिन शुगर और एल्बुमिन टेस्ट किया गया। इसके अलावा, एचबीएसएजी और वीडीआरएल की भी जांच की गई। 24 महिलाओं की एचआईवी जांच भी हुई। जांच के बाद 55 में से 17 गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम (High Risk) की श्रेणी में रखा गया। इनमें 6 महिलाएं पहले सिजेरियन ऑपरेशन (LSCS) करा चुकी थीं, 1 महिला को बीओएच की समस्या थी, 5 को ग्रैंड मल्टीपारा थीं, 2 आरएच-निगेटिव थीं, 1 महिला की हाइट कम थी और 1 एल्डरली प्रिमी थी।
शिविर को सफल बनाने में नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती ज्योति वर्मा, बागेश्वरी पुलारे, सविता पाटीदार, स्नेहलता वैष्णव, रीना परिहार, रेखा शर्मा, बीईई और लैब टेक्नीशियन श्री रत्नेश पाटीदार और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान डीएचओ डॉ एस जी सूर्यवंशी द्वारा शिविर का दौरा किया और पीएमएसएमए की गतिविधियों की निगरानी की।