KHABAR : कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देश पर रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, पढे़ भरत यादव की खबर  

August 9, 2025, 10:07 am




छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देश पर रक्षा बंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाइयों के नमूने लिए गए। आज शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे एवं एस.के.तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड स्थित बालाजी स्वीट एवं अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए और दुकान संचालक को किचिन में साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए वहीं बस स्टैंड स्थित शिवहरे स्वीट पर औचक निरीक्षण करते हुए अमानक स्तर की तकरीबन 15 किलों मिठाई को मौके पर नष्ट कराया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर राज्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा हैं जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी हम आपको बता दें कि विगत कई दिनों से खाद्य पदार्थों में मिलावट की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई वहीं दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार तिवारी का कहना है कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP