BIG NEWS : लगातार घाटे के कारण अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक बंद, 9 मार्च को आई थी 60 प्रतिशत की गिरावट, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव, पढ़े खबर
नई दिल्ली। अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक, सिलिकॉन वैली बैंक को संचालन समिति ने बंद करने का आदेश दिया है। कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने ये आदेश जारी किया है। बैंक की मूल कंपनी एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च को करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद इसे कारोबार के लिए रोक दिया गया। ये अमेरिका के इतिहास में 2008 के वित्तीय संकट के बाद अब तक का सबसे बड़ा फेल्योर हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, एसवीबी के शेयर गिरने की वजह से पिछले 2 दिनों में अमेरिकी बैंकों को स्टॉक मार्केट में 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं यूरोपियन बैंकों को 50 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक टेकओवर करने की घोषणा की। इसके साथ ही उसे ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है। सिलिकॉन बैंक अब 13 मार्च को खुलेगा जिसके बाद सभी इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स के पास अपने डिपॉजिट्स निकालने की छूट होगी।
बैंक के बंद होने से कई भारतीय स्टार्ट-अप्स पर भी असर पड़ेगा। एसवीबी ने भारत में करीब 21 स्टार्टअप में निवेश किया है। एसवीबी का भारत में सबसे अहम निवेश सास-यूनिकॉर्न आईसर्टिस में है। अक्टूबर 2022 में एसवीबी ने इस कंपनी में करीब 150 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए थे। इसके अलावा एसवीबी ने ब्ल्यूस्टोन, पेटीएम, वन 97 कम्युनिकेशन्स, पेटीएम मॉल, नापतोल, कारवाले, इनमोबि और लॉयल्टी रिवार्ड्ज जैसी कंपनियों में भी पैसे लगाए हैं।