BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही दामो देवी धनेटवाल, परिवार में.. <<     REPORT : मंत्री सखलेचा ने कहा- 10 जून से लाडली बहनों.. <<     BIG BREAKING : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     REPORT : नीमच में लाडली बहनाओं में दिखा उत्साह,.. <<     REPORT : नीमच शहर में चार स्थानों पर मनेगा लाड़ली.. <<     VIDEO NEWS : छतरपुर मे अध्यक्ष व सांसद के नेतृत्व में.. <<     KHABAR : कथा से पहले शोभायात्रा, पं. प्रदीप मिश्रा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     BIG REPORT : नवागत सीएमओ वशिष्ठ ने किया नपा की.. <<     MANDI BHAV : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़.. <<     BIG NEWS : ग्राम पंचायत बोतलगंज और उप चुनाव, मतदान.. <<     BIG NEWS : विधानसभा चुनाव 2023 और पं धीरेंद्र कृष्ण.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए.. <<     BIG NEWS : मंदसौर का पिकनिक स्पॉट तैलीया तालाब, और.. <<     BIG NEWS : नहीं थम रहा पटवारी डाबी के मौत मामला,.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 28, 2023, 4:39 pm
NEWS : 11 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास, 12 करोड़ रूपए चंबल परियोजना में खर्च होंगे, दूध बोनस में अव्वल नेतावल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेतावल महाराज में लगभग 11 करोड की लागत के शिलान्यास और उद्घाटन किए। जिसमे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित पेयजल टंकी शिवगढ़ - चंद्रपुरा एवं बैजनाथिया का उद्घाटन, डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़क शिवगढ़ - चंद्रपुरा - नेतावल महाराज, बैजनाथिया - रामपुरा - घोसुंडा खेड़ा तक, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत सड़क बैजनाथिया से गाडरी खेड़ा तक, सीएसआर मद से समुदायिक भवन नेतावल महाराज, डीएमएफटी मद से नेतावल महाराज में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन, डीएमएफटी मद से अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि नेतावल महाराज एवं राउमावि बैजनाथिया का शिलान्यास, श्मशान विकास कार्य नेतावल महाराज का भूमि पूजन का शिलान्यास कार्यक्रम राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा परम धर्म है लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत हैं कुछ वर्ष पहले चित्तौड़गढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 71 वर्ष में महज 4 महाविद्यालय इंस्टीट्यूट थे वर्तमान में 4 सालो में राज्य सरकार ने यहां पर 9 महाविद्यालय इंस्टिट्यूट खोल दिए जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने के लिए जाने वाले युवाओं को यहीं पर पढ़ने की सुविधा मिलेगी महाविद्यालय बढ़ने से छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा सीटे कम होने की वजह से रेगुलर एडमिशन नहीं हो पाते थे जिन्हें स्थानीय स्तर पर कॉलेज में पढ़ने का लाभ मिलेगा।
राज्यमंत्री ने कहा है की राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म के संकल्प के साथ किसान, विद्यार्थी, युवा महिला, वृद्धजन सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने का आव्हान किया राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन बिल में अनुदान दिया जाकर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। साथ ही समस्त घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में सब्सिडी प्रदान कर उन्हें भी राहत प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने पालनहार योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात कही।
इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद जाट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास सरपंच घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट सरपंच प्रीतम कवर मंडल महामंत्री सत्यनारायण सेन पूर्व इकाई अध्यक्ष लाल सिंह समाजसेवी खुमान सिंह इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वार्ड पंच पिंटू पुरबिया समाजसेवी दिगपाल सिंह सुशीला कंवर डालू जटिया देव भील मिट्ठू लाल गाडरी राजू लाल तेली पप्पू जाट शांति बाई जाट लेहरू गुर्जर ओमप्रकाश जटिया सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE