चितौड़गढ़। किराना व्यापार संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा व्यापार संगठन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहयोग करने की अपेक्षा के साथ ही जौहर मेले एवं नवरात्री स्थापना दिवस एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों मे संगठन की भूमिका रहेगी। अतिशीघ्र प्रथम बैठक बुलायी जायेगी। किराणा व्यापार संगठन नयी कार्यकारिणी के अन्तर्गत संरक्ष पद पर मेघराज व्यास, छोटूसिंह शेखावत, गोविन्द काबरा एवं अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश लढ्ढा, महासचिव पद पर राजकुमार बज और कोषाध्यक्ष पद पर अनिल मुन्दडा, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, दुर्गेश न्याती, मुकेश मुंदडा, अजय आगाल, सतीश सोमानी , संयुष्क्त सचिव मुकेश काबरा, बसंत कुमार गोयल एवं संगठन मंत्री पद पर चांदमल सोमानी, बद्री आगाल , अनिल पटवा, सत्यनारायण डागा, चन्द्रप्रकाश चौखडा, प्रचार प्रसार तथा सांस्कृतिक मंत्री पद पर अरविन्द मुरोठिया, प्रदीप कोठारी, आशीष कोठारी, राजेन्द्र पटवारी, संदीप मुरोठिया, कुलदीप ईनाणी, परामर्श मंडल में विनोद गदिया, अशोक नाहर, अमित अग्रवाल, निलेश बाबेल, राजा भैया, रेखा मालु, कार्यकारिणी सदस्यगण मे रमेश लढ्ढा, पंकज मुंदडा, बद्री अग्रवाल, अंकित नाहटा, शांतिलाल मंडोवरा, कैलाश देवपुरा, राजेश राठी, यशवन्त चीपड, शंकर तनेजा, चन्द्रेश नन्दावत, राकेश सोनया, महावीर सेठिया, विकास तनेजा, महावीर सुराणा, शंकर ईनाणी, सुनील पटवारी, सुशील अग्रवाल, आशीष तिवारी, विजय तनवानी, राजु लोठा, सत्यनारायण न्याती को मनोनीत किया गया।