KHABAR : रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकालकर किया निरीक्षण, 54 सदस्य प्लॉटून के हुए शामिल, 5 महिला सदस्य भी हुए शामिल, पढ़े अभिषेक सोनी की खबर  

April 12, 2023, 2:25 pm




देवास। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर निरक्षण किया गया। जिसमें आरएएफ 54 सदस्य प्लॉटून के शामिल हुए। जिसमें अधिकारी, इंस्पेक्टर व बस इंस्पेक्टर और सभी रैंक के अधिकारी, 5 महिला सदस्य भी शामिल थी। रुटीन प्रक्रिया के तहत यह भ्रमण किया गया कंपनी द्वारा यह भ्रमण प्रत्येक जिले में हर तीन माह में किया जाता है। फ्लैग मार्च स्थानीय नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र से शुरु हुआ जो शहर के संवदेनशील क्षेत्रों पठानकुआं, मालीपुरा, मोहसीनपुरा आदि क्षेत्रों में निकाला गया। उसके बाद टुकड़ी में शामिल अधिकारियों द्वारा शहर की स्थिति के बारे में नाहर दरवाजा निरीक्षक से चर्चा की।107 आरएएफ बटालियन भोपाल के पंचम लाल उपकमा ने बताया कि हमारे एमएचए के गाइड लाईन के हिसाब से 107 आरएफ 54 सदस्य प्लॉटून के सदस्य यहां आए हुए है। एसपी देवास एवं हमारे कमांडेंट जगदीश प्रसाद के निर्देशनुसार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील  क्षेत्र है ऐसे क्षेत्रों का हम भ्रमण करेंगे। जिससे भविष्य में होने वाले दंगे व उपद्रव जैसी स्थिति में हम यहां उचित कार्रवाई को अंजाम दे सके। दंगे की स्थिति को बहुत कम समय में नियंत्रित कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर हम यहां पहुंचे थे। इसी लिए यह भ्रमण कर निरक्षण किया है। भ्रमण के उपरांत यहां की जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिससे भविष्य में होने वाली घटना दुर्घटना का हम उसका पुरा मैपिंग करके भोपाल जाकर पुरी वस्तुस्थिति का पुरा मुल्याकंन करेंगे और जरुरत पडऩे पर उचित कार्रवाई करेंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP