REPORT : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, मरीजों को मिला विशेषज्ञ चिकित्सकों का मार्गदर्शन, पढ़े खबर 

May 11, 2023, 6:13 pm




खरगोन। पीजी कॉलेज खरगोन, शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन एवं जिला अंधत्वक निवारण समिति खरगोन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. आरएस देवडा के मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिरन्या में निशुल्क नैत्र परीक्षण लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षणकर्ता डॉ. राजेश धुर्वे ने गांव के 107 मरीजों की जांच की। इनमें से 33 मरीज मोतियाबिंद बिमारी से ग्रसित पाये गये तथा 22 मरीजों को लैंस प्रत्यातरोपण के लिए बस द्वारा चोईथराम नैत्र चिकित्सांलय इन्दौर भेजा गया। इसके पूर्व चलित नैत्र वाहन को डॉ. जीएस चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर झिरन्या् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम संयोजक प्रो. चन्द्रभान त्रिवेदी, प्रो. संजय कोचक, प्रो. जितेन्द्र कामले, सुमित देवले तथा पीजी महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। -- वॉइस ऑफ़ एमपी की मुहीम- बेज़ुबान पक्षियों के लिए दान करें सकोरे या फिर अपने मकान की छत पर रखे सकोरे, भीषण गर्मी में सुने इनकी फ़रियाद।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP