BIG NEWS : मंदसौर का लुनाहेड़ा फंटा और ट्रेक्टर-ट्रॉली, जैसे ही बजी थाने के फ़ोन की घंटी तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जब मौके पर जाकर ली वाहन की तलाशी तो उड़ गए सबके होश, जानिए गेंहू की आड़ में क्या लेजा रहा था पवन, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

May 28, 2023, 4:23 pm




मल्हारगढ़। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता।  दिनांक 27 मई 2023 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि सतेन्द्र सैनी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए एक नीले रंग के बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर की ट्राली के चालक पवन पिता रतनलाल डाँगी निवासी बाँसखेडी जिला मंदसौर के आधिपत्य वाले ट्रैक्टर ट्राली से गेहुँ के 18 कट्टो के नीचे छीपाकर रखे 25 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 05 क्वींटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बालाजी मंदिर के पास लुनाहेडा फंटा से जप्त किया व आरोपी को पवन डाँगी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सतेन्द्र सैनी, का प्र आर 347 रामनारायण नागदा, का प्र आर 189 पूनम कणिक, का प्र आर 560 हरदेश वर्मा, आर 103 शैलेन्द्र सिंह, आर 676 जितेन्द्र नागदा, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 771 वीपी सिंह, आर 874 आनन्द मालवीय, आर 446 गजेन्द्र सेन, आर 831 अविनाश जैन, आर चालक 647 धनपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP