NEWS : अपहरण व फिरौती के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, युवक को दस्तयाब कर दो आरोपीयों को किया खाकी ने गिरफ्तार, बदमाशों ने मांगी थी 20 लाख रुपये की फिरौती, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

May 6, 2024, 11:03 am




चित्तौड़गढ़। करीब एक वर्ष पूर्व उधार दिए डेढ़ लाख रुपये पुनः नहीं लौटाने के लिए एक युवक का अपहरण कर 20 लाख रुपये की मांग करने के मामले का कपासन थाना पुलिस ने अपहरण की घटना के 12 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को दस्तयाब कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शनिवार को कपासन थाना क्षेत्र के केसरखेड़ी गांव से दिनेश पुत्र हीरालाल पुर्बिया नामक युवक को खेत पर जाते समय दो व्यक्तियों द्वारा जबरन गाड़ी में अपहरण कर ले जाने का अपहृत युवक की माँ में कपासन थाने पर प्रकरण दर्ज कराया। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र का अपहरण कर 20 लाख रुपये की मांग की थी।  घटना का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी परबत सिंह, डीएसपी अनिल सारण के सुपरविजन व थानाधिकारी रतन सिंह पुनि के नेतृत्व में गठित टीम एएसआई सुभाषचन्द्र, हैड कानि उगमाराम, कानि शोभा राम व साईबर सेल के हैड कानि राजकुमार सोनी, कानि प्रवीन कुमार द्वारा अपहृत युवक दिनेश पुर्बिया को चौहानों का कन्धारिया के पास बेडच नदी के जगलो से दस्तयाब किया गया। आरोपी गोराजी का निम्बाहेडा थाना कपासन निवासी 26 वर्षीय भैरूसिह राजपुत व मांदल्दा थाना चन्देरिया निवासी 31 वर्षीय जमनालाल पुत्र माधुलाल गुर्जर को गिरफतार किया गया। अपहरण में प्रयुक्त कार को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया। गिरफतारशुदा आरोपीयो से अनुसंधान जारी है। पुलिस पुछताछ में अपहृत युवक दिनेश पुर्बिया ने शिवसिह राजपुत से डेढ़ लाख रूप्ये उधार लिये उसके ब्याज जोडकर शिव सिह ने बीस लाख रूपये प्राप्त करने के आशय से अपहरण कर मारपीट करना सामने आया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP