BIG NEWS : अचानक हुई बेमौसम भारी बारिश, कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ी किसानो की उपज भीगी, काश्तकारों को हुआ नुकसान, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर  

May 30, 2023, 7:23 pm




मनासा। मंगलवार को दोपहर मनासा सहित ग्रामीण अंचल मे दोपहर बाद आसमान मे अचानक से काले घने बादल छा गए और देखते ही देखते तेज धूलभरी आंधीया चलने लगी। कुछ ही समय मे भारी बारिश और ओलावृष्टी शुरू हो गई। मई के इस तपती गर्मी में अचानक हुई बेमौसम बारिश से पहले किसान सम्भल पाते उस से पहले मनासा कृषि उपज मंडी में बिक्री हेतु लाई गई खुले में पड़ी किसानों की उपज भीग गयी।किसान समय रहते उपज ढक भी नही पाये उस से पहले पानी के साथ कई ढेर बह निकले। किसी भी किसान को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि भरी गर्मी में दोपहर बाद अचानक इस तरह से भारी बारिश शुरु हो जाएगी। उपज गीली होने से किसानों की उपज का आधा दाम भी नही मिल पायेगा। धूलभरी आंधियों के कारण कई जगह बड़े बड़े पेड़ तक टूट गए तो कई जगह बिजली के तार जिस से विधुत सप्लाय भी घण्टो बन्द रहा ।   

संबंधित समाचार

VOICE OF MP