BIG REPORT : नीमच में मतदान से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली विकास भारत संकल्प यात्रा, नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट के आव्हान के साथ मतदाताओं को दिया ये संदेश, पढ़े खबर 

May 2, 2024, 6:18 pm




नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट इस आह्वन के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज नीमच में विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान यही हमारा अभियान और लोकतंत्र हो तभी महान,हम करें पूर्ण मतदान के स्लोगन लिखे हुए पर्चे भी मतदाताओं के बीच वितरित किए गए। इस अवसर पर परिषद के मालवा प्रांत की पदाधिकारी राधिका सिंह सिकरवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरण अभियान चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान और अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम राजनैतिक संगठन नहीं है। राधिका सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सक्षम भारत, विकसित भारत और अग्रणी भारत की बात करता है। यात्रा की शुरुआत फोर ज़ीरो चौराहा पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ किया गया। विकसित भारत यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली। इस अवसर पर शुभम अहीर, हेमंत रावत, अंकित गुप्ता, अमन बैरागी और बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP