NEWS : मजदूर दिवस पर भाविप महिला सहभागिता शाखा ने किया राशन सामग्री और फल का वितरण, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 2, 2024, 5:59 pm




चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद महिला सहभागिता चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा गरीब महिलाओं व बच्चियों को राशन सामग्री व फल का वितरण कर मजदूर दिवस मनाया। प्रांतीय महिला प्रमुख शशी सनाढ्य ने बताया कि मजदूर हमारे समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है। हमारे समाज की आर्थिक उन्नति इस वर्ग पर निर्भर है। उनके प्रति हमें संवेदना रखनी चाहिये। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस प्रांत की कई शाखाओं द्वारा मनाया गया जिसमें बच्चियों को मिठाई, बिस्किट, स्टेशनरी आदि उपहार स्वरूप वितरित किये गये। प्रांतीय महिला व बाल विकास प्रभारी अर्चना मोदानी ने बताया कि राशन सामग्री के 15 किट बनवाकर दिहाड़ी पर काम कर रही गरीब महिलाओं को वितरित किये गये। इस अवसर पर अल्का जैन, मिताली खटवानी, शशी कला गुप्ता, सुमन गुप्ता, सरिता चेचाणी, पुष्पा सोमानी, संगीता जैन, मधु तोषनीवाल, टीना धोबी ने सहयोग दिया। भारत विकास परिषद के स्थायी प्रकल्प निःशुल्क सिलाई केन्द्र पर यह आयोजन किया गया जहाँ वर्तमान में 10 महिलाएँ सिलाई सीख रही है। यह केन्द्र निरन्तर सभी महिलाओं और बच्चियों को पिछले 5 वर्षों से आत्मनिर्भर बना रहा है जो भारत विकास परिषद का एक सराहनीय प्रकल्प है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP