BIG NEWS : पुलिस का रात की गश्त और 27 साल का पप्पू, खाकी को देख युवक ने उठाया ये कदम, फिर जब ली कट्टे की तलाशी तो हुआ ये चौंका देने वाला खुलासा, जानिए इतनी बड़ी मात्रा में क्या ले जा रहा था आरोपी, पढ़े रेखा खाबिया की खबर      

October 14, 2023, 2:14 pm




चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने रात्रि को गश्त के दौरान एक युवक से 13 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उप निरीक्षक द्वारा जाप्ते के साथ थाना क्षेत्र में की जा रही रात्री गश्त के दौरान गन्दरफ तिराया राशमी पर एक व्यक्ति जो अपने कंधे पर एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल-पैदल जाता मिला। पुलिस को वर्दी में देखकर अपने कंधे पर रखे प्लास्टिक के भरे हुये कट्टे को फेकते हुए राशमी की तरफ तेज गति से भागने लगा जिसे पुलिस जाप्ता ने रोक कर पकड़ा। प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ 13 किलोग्राम सुखा गांजा भरा होना पाया। उक्त अवैध गांजा को जब्त कर पावली थाना राशमी जिला चित्तौडगढ निवासी 27 वर्षीय पप्पु पुत्र नन्दराम नायक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया हैं। आरोपी से अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम- थानाधिकारी राशमी प्रेम सिंह उप निरीक्षक, कानि रामचन्द्र, चतरदान, प्रितम, मनोज व रामलाल।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP