KHABAR : किसान के खेत से निकली जा रही सिवरेज की लाइन को लेकर किसान के ने जताई आपत्ति, गेट पर लगाया ताला, पढे़ अभिषेक सोनी की खबर 

March 28, 2024, 3:43 pm




देवास। मुखर्जी नगर क्षेत्र से लगी कॉलोनी मैना श्री में किसान परिवार और  प्रशासन के बीच बहस बाजी  का मामला सामने आया जहां किसान परिवार ने प्रशासन के सामने सल्फास खाने की धमकी दे दी।बता दे की पिछले 8 से 10 सालों से मैना श्री कालोनी मे लोग निवास कर रहे है यहां सिवरेज लाइन के पानी की निकासी नहीं होने से यहा के रहवासी परेशान हो रहे हैं। जिसे लेकर आज प्रशासन की टीम कॉलोनी में पहुंची और किसान के खेत से सिवरेज की लाइन डालने लगी उसी दौरान किसान द्वारा इसका विरोध किया गया और निजी भूमि से लाइन नहीं निकलाने को लेकर के गेट पर ताला लगा दिया।जहा मामले को बढ़ता देख तहसीलदार सपना शर्मा सहित प्रशासन की टीम और पुलिस की टीम पहुंची जहां किसान को समझाइए देते हुए और लिखित में  सीवरेज लाइन से नुकसान होने पर उचित मुआवजा देने की बात कही जिसके बाद किसान का परिवार माना और लाइन निकालने के लिए सहमति दी।सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर  पहुंची थी तो किसान के परिवार ने विरोध जताया और प्रशासन के सामने सल्फास खाने और जेसीबी के सामने आने की बात कह दी थी काफी देर समझाने के बाद प्रशासन की टीम ने  मामले को शांत कर किसान को आश्वासन देकर बीच का रास्ता निकाला करीब 3 घंटे तक चले घटनाक्रम मे प्रशासन और पुलिस की टीम सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP