BREAKING NEWS
EXCLUSIVE REPORT: MP की राजस्थान से लगी आँवरी माता बॉर्डर,.. <<     KHABAR : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की पुस्तक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन की.. <<     KHABAR : प्रेक्षक सिद्दीकी ने किया जीपीएस निगरानी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो, कलेक्‍टर.. <<     NEWS : रुद्र सेना गौ सेवा टीम ने मातृ दिवस के अवसर.. <<     KHABAR : खण्डेलवाल समाज का पांच दिवसीय योग एवं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सीएम राइज स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन,.. <<     KHABAR : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण का.. <<     KHABAR : मां हरसिद्धि दरबार संतनगर में भागवत कथा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में कल.. <<     BIG NEWS : नीमच शहर का विनोबा गंज और 24 साल का गौरव, जब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में उच्च.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 28, 2024, 5:02 pm
KHABAR : नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त होती है जीवन में सफलता-  सिद्धभाऊ, पढे़ खबर 

Share On:-

भोपाल। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु विदाई और आशीर्वाद समारोह ‘एण्डलेस ईकोस’ का आयोजन किया गया। इस आशीर्वाद समारोह का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना तथा जीवन मूल्यों के प्रति आस्था, आशावादी दृष्टिकोण, दायित्वबोध का ज्ञान, विनम्रता एवं कृतज्ञता के भाव को व्यावहारिक रूप से आत्मसात करने की अभिप्रेरणा देना रहा।


इसी क्रम में कक्षा 12वीं के स्कूल केप्टन अमर सोनी, आदित्य जैन व शाश्वत जैन ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को बांटते हुए समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थी गौरव रूपानी, कुनाल रामनानी, अंशुल सतलानी, समीर सिद्दिकी, नमन कल्याणे द्वारा अपने सीनियर्स को आत्मीय शुभकामनाएं संप्रेषित की गई।


इस अवसर पर सिद्ध भाऊजी ने छात्रों को उनके भावी जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय जीवन में रखी गई - लगन, सकारात्मक विचार शक्ति, संस्कारों के प्रति आस्था आपके आने वाले जीवन को सम्माननीय बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने विचारों के प्रति सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यही हमारे व्यवहार में परिलक्षित होते हैं। यदि आपको निखरना है तो मोबाइल, सोशल मीडिया के अधिकतम प्रयोग से बचें। अहंकार की भावना को दरकिनार रखते हुए सभी के साथ विनम्रता का व्यवहार रखें। अपने माता-पिता एवं गुरू की आज्ञा में रहें, उनके लिए सदा कृतज्ञ रहते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का सच्चा प्रयास करें। साथ ही उन्होंने छात्रों को महाविद्यालयीन जीवन को विशिष्ट बनाने के व्यावहारिक तथ्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर समाज की निधि बनें।


संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि विद्यालय से विद्यार्थियों की यह विदाई नवजीवन, नव निर्माण व नव परिवर्तन का नाम है। उन्होंने कहा कि संस्कार रहित जीवन अर्थहीन होता है। अतः संस्कार व विनम्रता के साथ अच्छा इंसान बनें यही छात्र जीवन का प्रथम दायित्व है। अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विदाई समारोह वास्तव में विदाई नहीं है क्योंकि छात्र विद्यालय से भौतिक रूप से अवश्य दूर जाता है परंतु छात्र के जीवन से विद्यालय कभी नहीं जाता है। विद्यालयीन जीवन अत्यंत सुरक्षित व आनंददायक परिधि है। इसके बाहर नए परिवर्तन, नए सदस्य व नया परिवेश मिलेगा, जिसमें आप आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकेंगे, क्योंकि आपके शिक्षकों ने आपके अंदर व्यावहारिक जीवन जीने का आत्मविश्वासी बीज आपके मन-मस्तिष्क में रोपित कर दिया है।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में एकल व सामूहिक गायन, नृत्य, मनोरंजक खेल तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। कक्षा 12वीं के स्कूल केप्टन अमर सोनी द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय ध्वज हस्तांतरित किया । प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि विदाई सुख-दुख के मनोभावों का मिश्रित अनुभव है। विदाई जीवन का एक गतिशील चक्र है। उन्होंने विश्वास जताया कि आप जीवन में 100 प्रतिशत नहीं, 1000 प्रतिशत सफलता प्राप्त करेंगे। क्योंकि जिस तरह दानवीर कर्ण के जीवन को सार्थकता कवच और कुण्डल ने दी उसी प्रकार श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आशीर्वचन आपके जीवन को सफलता और सार्थकता प्रदान करेंगे।


कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। जिसमें मिस्टर एमजीपीएस अमर सोनी, मिस्टर इंटेलिजेंट अनमोल शर्मा, मिस्टर स्टूडियस पंकज नरसिंघानी, मिस्टर सिंसियर करन पारदासानी, मि. डी सेंट शाश्वत जैन, मि.स्पोर्टस मैन मुकुंद वलेचा, मि. रिस्पॉसिंबल वंश मूलानी, मि. साइंटिस्ट वैभव अमुलानी, मि. इंटरप्रीन्योर विकास शामनानी, मि. इंटरटेनर आर्यन सिंह, मि. आर्टिस्ट भगत टेवानी, मि. पोलाइट आयुष मालवीय, मि. अर्लिबर्ड कृष्नम अग्रवाल, विकास शामनानी, मि.रेगुलर सुमित चांदवानी, निखिल केसवानी, मि. म्यूजिशियन आदित्य खन्ना, मि. एलोकेंट आदित्य जैन, मि. कूल सारांश गुप्ता, मि. फोटोग्राफर सिद्धांत चौहान, मि. टेक्नो सेवी दिव्यांश विधानी, मि. मैथेमेटिशियन समीर सतानी, मि. डेलिजेंट मयंक मेहरचंदानी, मि. कर्टियस संकल्प जैन, मि. स्मार्ट ईशान नेमा, मि. ईव आयुष्मान सिंह को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा समस्त छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप विद्यालय ट्रॉफी भेंट की गई।


इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी, संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव घनश्याम बूलचंदानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, सदस्य मनोहर वासवानी, कन्हैयालाल मोटवानी, हीरो केसवानी, थावर वरलानी, भगवान बाबानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या आशा चंगलानी, केसीपीएस प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा, वीपीएस प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी, कोर्डिनेटर्स, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्रगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका अंजु गोगिया, शशि नाथ व छात्र शाश्वत जैन, कृष्णा सीतलानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय की उपप्राचार्या आशा चंगलानी द्वारा व्यक्त किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE