KHABAR : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में हैप्पीनेस वर्कशॉप, डॉ.मेघवाल ने करियर गाइडेंस एवं बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के विद्यार्थियों को दिए टिप्स, पढे़ खबर

April 28, 2024, 4:45 pm




भोपाल। शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ गायत्री शक्ति पीठ भोपाल की युवा तरूणाई के लिए एक दिवसीय हैप्पीनेस ओरिएंटेड करियर गाइडेंस एवम बौद्धिक क्षमता बढ़ाने की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें 6जी क्लास से 12जी क्लास के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। जिन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे फिट बनाए, उसका समाधान प्राप्त किया। कार्यशाला में डॉक्टर पुरषोत्तम मेघवाल, स्वाति दीदी, मुकेश साहू, डॉक्टर दयानंद समेले, पंकज बरोड़े ने विभिन्न एक्टिविटी कराई। वहीं डॉ.मेघवाल ने बच्चों को गुरु मंत्र दिया ,कहा कि आप खुद को अपना गुरु गाइड बनाए, इसके लिए गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का आवाहन करने का सुझाव दिया। बच्चों को जहां एक ओर व्यक्तिगत जीवन के अवरोधों से कैसे जीतना है उस पर सूत्र दिए गए तो वहीं दूसरी ओर उनका समग्र विकास और राष्ट्र धर्म और संस्कृति के संरक्षण के मूल्यवान सिद्धांत प्रतिपादित किए गए। कार्यक्रम की रूप रेखा रमेश नागर और धाकड़ जी के नेतत्व में युवा प्रकोष्ठ के सदस्य अनमोल पाठक गुप्ता, जी विश्वकर्मा के साथ पूरी टीम ने की। कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था गायत्री शक्ति पीठ व्यवस्थापक आर सी गायकवाड़ के मार्गदर्शन में किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP