BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस और दो अलग-अलग मोटरसाइकिलें, जब पहुंचे  मादूलाल व नारायण तो की घेराबंदी, फिर जैसे ही ली तलाशी तो लाखों रूपये कीमत की अफीम देख उड़ गए होश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 28, 2024, 5:25 pm




चित्तौड़गढ़। जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो मोटर साईकिल पर सवार दो लोगो के कब्जे से 1.740 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाईक भी जब्त की हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबतसिंह व वृताधिकारी गंगरार रविन्द्र प्रतापसिंह के सुपरविजन मे मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्काेस अभियान के तहत शनिवार को थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द पालीवाल उप निरीक्षक, हैड कानि. राधेश्याम, कानि. अमीन, मनीष, अनिल कुमार व विनोद द्वारा बावडी वाले बालाजी मन्दिर साडास से आगे साडास से मोटलियास जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान दो अलग अलग मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति आए जिन्हें रुकवा कर चैक किया गया तो दोनों के पास एक किलो 740 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम व दोनों मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी तुम्बडिया थाना साडास जिला चित्तौडगढ निवासी 40 वर्षीय मादूलाल पुत्र कालू धाकड एवं करतियास थाना साडास जिला चित्तौडगढ निवासी 55 वर्षीय नारायणलाल पुत्र भैरू जाट को गिरफतार किया है। मामले में थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। विशेष भूमिका- हैड कानि. राधेश्याम व कानि. मनीष कुमार पुलिस थाना साडास।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP