KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दिव्‍यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा की समय सारणी निर्धारित, पढ़े खबर 

March 28, 2024, 7:25 pm




नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अनुपस्थित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु, दिव्‍यांग एवं कोविड सस्‍पेक्‍टेड और अफेक्‍टेड मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान करने की समय सारणी निर्धारित की गई है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने बताया कि जिले में उपरोक्‍त श्रेणी के मतदाताओं को उक्‍त सुविधा प्रदान करने के लिए पात्र एवं इच्‍छुक मतदाताओ को बीएलओ व्‍दारा रिक्‍त फार्म-12 डीका वितरण एवं पावती लेने का काम 17 मार्च से 23 अप्रेल 2024 तक किया जावेगा। भरे गये हस्‍ताक्षरित फार्म-12 डी का बीएलओ व्‍दारा संकलन कर उसी दिन एआरओ को जमा करवाए जाऐंगे। सेक्‍टर आफिसर व्‍दारा प्रतिदिन वितरित एवं प्राप्‍त फार्माे की मॉनिटरिंग एवं एआरओ से समन्‍वय का कार्य सेक्‍टर आफिसर करेंगे। एआरओ व्‍दारा फार्म-12 डी की प्राप्ति 17 मार्च से 23 अप्रेल 2024 तक की जावेगी। आरओ, एआरओ व्‍दारा प्राप्‍त आवेदनों की प्रतिदिन जांच कर, स्‍वीकृत एवं अस्‍वीकृत करने का कार्य 24 अप्रेल तक किया जावेगा। आरओ, एआरओ व्‍दारा संबंधित निर्वाचक को अस्‍वीकृति के संबंध में 24 अप्रेल तक सूचित किया जावेगा। एआरओ व्‍दारा 25 एवं 26 अप्रेल को मतदान दलों की होम विजिट के लिए रूट चार्ट एवं कार्यक्रम का निर्धारण कर मतदान हेतु विजिट की समय सारणी से अभ्‍यर्थियों को अवगत कराकर, पावती प्राप्‍त की जावेगी। होम वोटिंग वाले निर्वाचन की सूची हार्ड कॉपी में मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थियों को होम वोटिंग प्रारंभ होने के दिनांक से एक, दो दिन पूर्व प्रदान की जावेगी। होम वोटिंग हेतु मतदान दल, (मतदान कार्मिक, माईक्रो आब्‍जर्वर, पुलिसकर्मी, बीएलओ, वीडियों ग्राफरआदि) का गठन एवं प्रशिक्षण 23 अप्रेल से 27 अप्रेल 2024 तक आयोजित किया जावेगा। आरओ, एआरओ व्‍दारा 3 मई 2024 तक निर्वाचक नामावली में पीबी मार्क कर भौतिक रूप से पोस्‍टल बेलेट पेपर तैयार किए जायेंगे। एआरओ/बीएलओ व्‍दारा 25 अप्रेल से पात्र मतदाताओं को घर से मतदान के निर्धारित तिथि एवं समय के बारे में सूचना पत्र के माध्‍यम तथा अतिरिक्‍त साधनों के रूप में मोबाईल/फोन से सूचित किया जावेगा। मतदान दल का प्रथम भ्रमण 2 मई से 6 मई 2024 तक पोलिंग टीम व्‍दारा मतदान की गोपनियता का उल्‍लंघन किए बिना सभी पात्र मतदाताओं के घर जाकर वीडियोंग्राफी के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्‍न कराई जायेगी। मतदान दल का व्दितीय भ्रमण 7 से 9 मई 2024 तक किया जाएगा। इसमें प्रथम भ्रमण में अनुपस्थित पाये गये मतदाताओं के घर पर मतदान दल का व्दितीय भ्रमण किया जाएगा। मतदाताओं व्‍दारा मत अंकित किये गये पोस्‍टल बैलेट मतदान दल व्‍दारा उसी दिन एआरओ को जमा करवाये जायेंगे। यदि प्रथम विजिट के दौरान निर्वाचक नहीं मिलता है, तो व्दितीय विजिट संबंधी नोटिस उसके निवास स्‍थान पर चस्‍पा करेंगे तथा वीडियोग्राफी भी कराएंगे।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP