BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम बधावा और किसान का खेत, जब ग्रामीणों की पड़ी नजर तो गांव में फैली सनसनी, देखते ही देखते मौके पर लग गई ग्रामीणों की भीड़, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

April 28, 2024, 11:15 am




सिंगोली। तहसील के ग्राम बधावा में वन कर्मियों ने 180 किलो वजनी 10 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, मगरमच्छ को गुंजाली नदी किनारे स्थित एक खेत से पकड़कर गांधी सागर में छोड़ा गया। शनिवार शाम मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण सुमेर सिंह एवं लखन सिंह राजपूत की सूचना पर ग्राम बधावा पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गुंजाली नदी किनारे स्थित एक खेत में रेस्क्यू करते हुए 180 किलोग्राम वजनी 10 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा तथा वन विभाग से संबंधित शासकीय वाहन द्वारा गांधी सागर जलाशय में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर जूझार मल फूलैरिया, भंवरलाल धनगर, सुरक्षा श्रमिक लालूराम भील, और वाहन चालक राहूल सोनी सहित स्थानीय ग्रामीणों का पूरा योगदान रहा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP