जावरा। नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा में आज सुबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव चुनावी सभा करेंगे। वे रतलाम की चुनावी सभा व रोड शो के बाद हेलीकॉप्टर से नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा पहुंचे। जहां भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जावरा पहुंचने पर हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सीएम का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सीएम का रोड शो शुरू हुआ। रोड में सीएम के रथ का जगह-जगह लोग फूलों की बरसात कर स्वागत कर रहे हैं।