इंदौर। होलकर कॉलेज में शनिवार से संभाग स्तरीय निशुल्क हेल्थ कैंप की शुरुआत हुई। कैंप में बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स और आम नागरिक पहुंचे। इसमें आधुनिक मशीनों से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग, थाइराइड आदि रोगों की निःशुल्क जांचें की गई। कैंप में छात्र-छात्राओं के अलावा प्रोफेसरों ने भी रक्तदान किया।
पहले कैंप में सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, ईसीजी मशीन की संख्या बढ़ाई गई ताकि अधिक-अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको लाभांवित किया जा सके। विभिन्न सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स के अलावा शोधार्थी छात्र, स्टॉफ और स्वयंसेवकों ने भी अपनी सेवाएं दीं। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी अपनी सेवाएं दीं। जांच के बाद नागरिकों को निःशुल्क दवाइयां दी गई और उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया गया।
सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि कैंप में 664 लोगों की खून की जांच, 80 मरीजों का अल्ट्रासाउंड, 82 व्यक्तियों का एक्स-रे, 80 यूसीजी की गयी। कुल 6 हजार से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 2,216 सिंप्टोमैटिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 21 दानदाताओं ने रक्तदान के साथ दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया।
इसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे। चिह्नित मरीजों का डाटाबेस तैयार कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग और फॉलोअप किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष पोर्टल औ एप भी तैयार किया जा रहा है। इसमें मरीज और उनकी बीमारी और उपलब्ध इलाज की जानकारी रहेगी।