नीमच। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं एवं पंचायतों के निर्वाचन के लिए 1 जनवरी 2025 की संदर्भ तारीख के आधार फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण (जिन नगरीय निकायों /पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य उपनिर्वाचन 2025 में किया जा चुका है) , उन्हे छोड़कर शेष नगरीय निकायों /पंचायतों के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन नीमच से प्राप्त जानाकारी के अनुसार फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरीय निकाय वार्ड ,पंचायत वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 अक्टुबर 2025 को किया जावेगा और इसही दिन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। दावा आपत्ति केद्रों पर प्राधिकृत कर्मचारी 8 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टुबर 2025 को अपरांन्ह 3 बजे तक दावे आपत्तिया प्राप्त करेंगे ।प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 तक किया जावेगा । फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची 7 नवंबर 2025 को जनरेट की जाएगी । फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्रामपंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवंबर को किया जाएगा।