खरगोन। लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख पास आते ही चुनावी प्रचार तेज हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह पटेल के समर्थन में मंडलेश्वर ओर महेश्वर में रोड़ शो किया। मुख्यमंत्री का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा 13 मई को होने वाले चुनाव में लोकसभा उम्मीद गजेन्द्रसिंह पटेल समर्थन में वोट मांगे। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान गजेन्द्रसिंह पटेल सहित महेश्वर विधायक राजकुमार, मनोज शर्मा सहित भाजपा नेता ओर कार्यकर्ता साथ चल रहे है।