BIG NEWS : नीमच जिले की सिंगोली पुलिस और माला देवी का जंगल, जब दी यहां दबिश तो मिली ये बड़ी सफलता, भीलवाड़ा जिले का आरोपी चढ़ा हत्थे, कर रहा था ये गलत, पढ़े खबर 

April 28, 2024, 11:25 am




नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी बीएल भाभर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिनांक 26.04.2024 मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति माला देवी मंदिर के जंगल मे नाले के पास खाल में हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब बना रहा है। अगर तत्काल पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने से मुखबीर द्वारा बताये स्थान माला देवी मंदिर के जंगल में नाले के पास खाल पर दबिश देकर आरोपी विष्णु पिता रामा उर्फ रामकिशन कन्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम चीताबडा थाना बिज़ोलीया जिला भीलवाडा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 नीले रंग की प्लास्टिक की केन में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल वजनी 60 लीटर को विधिवत जप्त कर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को आज दिनांक को माननीय सीजेएम न्यायालय जावद पेश किया गया। जप्त संपत्ती - 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमति 6000 रूपये गिरफ्तार आरोपी-  विष्णु पिता रामा उर्फ रामकिशन कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम चीताबडा थाना बिजोलीया जिला भीलवाडा (राजस्थान) सराहनीय कार्य -  उक्त कार्य में बीएल भाभर व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP