BIG NEWS : नीमच जिले में इस बार भी पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी अफीम तौल की प्रक्रिया, कंटेनर प्राप्त करने के तुरंत बाद इस दिन से शुरू होगा तौल, अफीम एवं क्षारोद कारखाने से जारी हुई सूचना, पढ़े खबर

March 28, 2024, 8:11 pm




नीमच। जिले में अफीम फसल वर्ष 2023-24 के तहत इस बार भी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो विभाग के अफीम तौल केंद्रों से अफीम कंटेनर प्राप्त किये जाने के तुरंत बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इस संबंध में किसानों के लिए एक  सूचना भी जारी की गई है।  शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना के महाप्रबंधक नरेश बंुदेल द्वारा जारी सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि नीमच में फसल वर्ष 2023-24 हेतु इस बार भी केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो विभाग के अफीम तौल केंद्रों से अफीम कंटेनर प्राप्त किये जाने के तुरंत बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी ओक्टा (ओपियम कंटेनर ट्रेकिंग एप्लीकेशन) द्वारा ही की जाएगी। जांच प्रक्रिया संपूर्ण पारदर्शिता से संपन्न की जाएगी। इससे किसान बंधु किसी भी व्यक्ति, बिचौलिया एवं कर्मचारी के दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आ पाएंगे।  नीमच में फसल वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो विभाग के अफीम तौल केंद्रों से अफीम कंटेनर प्राप्त किये जाने के तुरंत बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया दिनांक 29.03.2024 से प्रारंभ कर दी जाएगी। परीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को विभागीय वेबसाइड पर अपलोड किया जाएगा। जो प्रणाली को अत्यधिक गोपनीय एवं पारदर्शी बनाएगा। साथ ही शिकायत दर्ज करने के लिए कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07423-226015/220199 सोमवार से शनिवार तक प्रातःकाल 10 बजे से सांयकाल 06 बजे तक संचालित रहेगा। इसके अलावा शिकायतकर्ता ईमेल आईडी पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP