BIG NEWS : नीमच जिले में लोकसभा चुनाव से पहले होगा ये बड़ा आयोजन, विधायक मारू की पहल लाई रंग, भक्तों को अब बिना किसी रूकावट के मिलेगा ख्यातनाम कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी का सान्निध्य, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर

March 29, 2024, 11:44 am




मनासा। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मनासा में होने वाली कथा को लेकर अब असमंजस समाप्त हो गया है। गुरुवार रात को प्रशासन ने कथा की अनुमति को फिर बहाल कर दिया है। इसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि मनासा में 1 से 7 अप्रैल तक पं. मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा होना थी, लेकिन आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद 25 मार्च को प्रशासन ने यह कहते हुए कथा अनुमति को निरस्त कर दिया था कि निर्धारित मापदंड के अनुसार कथा स्थल पर व्यवस्था नहीं की गई है। इसके बाद 26 मार्च को आयोजकों के साथ मनासा क्षेत्र के समाजसेवी राजनेताओं और अन्य संगठन के सदस्य नीमच पहुंचकर कलेक्टर के साथ बैठक की थी। वहीं मनासा विधायक माधव मारू ने भी मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव से चर्चा की थी। इसके बाद 27 मार्च को कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जायसवाल ने मनासा पहुंच कथा स्थल का जायजा लिया था और आयोजक मंडल को निर्धारित मापदंड के अनुरूप व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा की अनुमति फिर बहाल हो जाएगी और गुरुवार रात को प्रशासन ने कथा की अनुमति को बहाल कर दिया। मनासा एसडीएम पवन बारिया द्वारा जारी आदेश में आयोजकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए और नियम शर्तों के साथ अनुमति को पहल कर दिया गया। उधर देर शाम को नीमच एसपी अंकित जायसवाल, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी विमलेश उईके के सहित पुलिस के अधिकारी कथा स्थल पर पहुंचे और काफी देर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह आयोजन और समिति के सदस्यों को पार्किंग, सुरक्षा आदि व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिम्मेदारियां सौपी- कथा की अनुमति बहाल करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोजन संबंधित जिम्मेदारियां भी सौंपी है, जिसमें संपूर्ण आयोजन स्थल का नोडल अधिकारी एडीएम लक्ष्मी गामड़ व एएसपी नवलसिंह सिसोदिया को बनाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम की स्थल की संपूर्ण व्यवस्था एसडीएम पवन बारिया व एसडीओपी विमलेश उईके, यातायात व्यवस्था एसडीओपी मनासा व यातायात थाना प्रभारी नीमच सोनू बड़गूजर, प्रोटोकॉल व्यवस्था एसडीएम मनासा व तहसीलदार मनासा बीके मकवाना, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस चौहान, सीएमओ नगर परिषद् मनासा रितेश पाटीदार, विद्युत व्यवस्था आशीष आचार्य अधीक्षण यंत्री एमपीईपीबी नीमच, दुर्याेधन सोलंकी एसडीओपी पीडब्ल्यूडी नीमच, चिकित्सा व्यवस्था डॉ. एसएस बघेल सीएमएचओ नीमच व डॉ. महेंद्र पाटिल सीविल सर्जन नीमच, भोजन व्यवस्था यशवंत शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीमच, आरएन दिवाकर जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच। वहीं अग्निशमन, सफाई, पेयजल, शौचालय व अन्य व्यवस्था चंदरसिंह धार्वे डिप्टी कलेक्टर नीमच, कमल पस्मार सीएमओ नगर परिषद कुकडेश्वर, केएल सूर्यवंशी सीएमओ नगर परिषद रामपुरा, फायर एवं आपदा प्रबंधन व्यवस्था युवराजसिंह कमांडेट होमगार्ड, पुष्पा पंवार प्लांटून कमांडेड होमगार्ड, मनोजसिंह जादौन निरीक्षक जिविशा, रितेश पाटीदार सीएमओ मनासा, सीसीटीवी कंट्रोल रूम व्यवस्था योगेश जैन एनआईसी नीमच व संदीप पाटीदार ई गर्वनेस नीमच को सौंपी गई है। मजिस्ट्रीयल ड्यूटी संपूर्ण कार्यक्रम कानून व्यवस्था किरण आंजना डिप्टी कलेक्टर, कविता कड़ेला नायब तहसीलदार, मंच के आसपास कानून व्यवस्था व पांडाल बैठक व्यवस्था मयूरी जोक डिप्टी कलेक्टर, नवीन छलोत्रे नायब तहसीलदार, कार्यक्रम स्थल प्रवेश द्वार पर कानून व सुरक्षा व्यवस्था चंदरसिंह धार्वे डिप्टी कलेक्टर व सीएमओ नगर परिषद कुकडेश्वर, कार्यक्रम स्थल पर पुरुष व महिला बैठक व्यवस्था रश्मि श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर व रूपसिंह राजपूत नायब तहसीलदार मनासा, पार्किंग व्यवस्था बालकृष्ण मकवाना प्रभारी तहसीलदार मनासा व यशपाल मुजाल्दा प्रभारी तहसीलदार जावद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 25 समितियां, 200-200 से अधिक कार्यकर्ता- आयोजकों द्वारा अलग अलग व्यवस्थाओं को लेकर 25 समितियां बनाई गई। प्रत्येक समिति में 200 से अधिक सदस्य शामिल हैं। करीब 5 हजार वॉलेंटियर्स से पास आयोजन का जिम्मा रहेगा। 31 मार्च को कलश यात्रा- श्री शिव महापुराण कथा को लेकर 31 मार्च को नगर में अन्नपूर्णा मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के सदर बाजार सहित प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी। 20 बेड का अस्थायी अस्पताल- स्वास्थ्य को देखते हुए 20 बेड का अस्थायी अस्पताल कथा पंडाल के पास बनाया जाएगा। इसमें 20 डॉक्टर और 25 नर्सिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद रहेंगे। लोगो के लिए 250 शौचालय बनाए गए हैं पार्किंग व्यवस्था का रोडमैप- कथा में नीमच कंजाडां की ओर से आने वालो भक्तों के लिए भाटखेड़ी रामपुरा बायपास के पास दीनू चाचा के खेत में पार्किंग रहेगी। रामपुरा से आने वालों को मुगल बाऊजी के खेत में, मंदसौर की तरफ से आने वालों के लिए सारसी फंटे पर पार्किंग व्यवस्था होगी। पार्किंग व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन के अलावा आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। कथा स्थल पर जाने के लिए 6 रास्ते बनाए गए हैं। कथावाचक पंडित मिश्रा के लिए वीआईपी रास्ता रहेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP