REPORT : आगामी लोकसभा चुनाव के पहले अलर्ट मोड पर सांसद सुधीर गुप्ता, प्रतिदिन कर रहे सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों से चर्चा, आज इस वार्ड के रहवासियों के बीच पहुंचे, पढ़े खबर 

March 28, 2024, 8:28 pm




मंदसौर/नीमच। भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी व क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने बुधवार  को मंदसौर नगर में सामाजिक संस्थाओं, समाजों के सदस्यों एवं संगठनों के सदस्यों से भेंट की। सांसद गुप्ता ने अखाड़ा एसोसिएशन, सकल ब्राहम्ण समाज, वॉर्ड क्र. 39 गांधीनगर में वार्डवासियों, धान मंडी व्यापारी संघ, जिला फर्टिलाइजर एसोसिएशन, वाल्मिकी समाज के प्रमुख नागरिक, लायन्स क्लब गोल्ड एवं वरिष्ठजनों से मुलाकात कर चर्चा की। सांसद गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्याे एवं संसदीय खेत्र की उपलिब्धयों को बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत संकल्प की ओर बढ़ रहा है। मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। सांसद गुप्ता ने क्षेत्र में हुए विकास कार्याे को लेकर भी चर्चा की। सांसद गुप्ता ने मंदसौर मेडिकल कॉलेज, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंदसौर स्टेशन का विकास, सड़कों के विकास कार्य सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की प्रगति के लिए सभी राज्यों को पर्याप्त संसाधन और राशि उपलब्ध करा रहे हैं, उनके नेतृत्व में निश्चित ही भारत विश्व का सिरमौर बनेगा। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने समाज व विभिन्न संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज एकजुटता के साथ रहेगा तो विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। हर बच्चा पढ़-लिखकर माता-पिता के साथ समाज एवं नगर का नाम रोशन करेगा। इसके लिए समाज के प्रत्येक बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। सामाजिक दृष्टि से कई संस्थाएं देश सेवा के कार्य कर रही है और देश के विकास में अहम योगदान दे रही है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, राजेश पालीवाल, राजेश नामदेव, जनपद सदस्य बंशीलाल धनगर, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, धीरज पाटीदार, हिम्मत डांगी, दिलीप ग्वाला, विजय सुराणा, राजदीप परवाल, पुष्पेन्द्र भावसार सहित समाज व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP