KHABAR : सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, अभिषेक कृष्णा ने अधिकारियों को दिए सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश, पढे़ खबर

March 29, 2024, 2:53 pm




सीधी। संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन को संपन्न करने के लिए आईएएस अधिकारी अभिषेक कृष्णा को जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक कृष्णा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में स्थित पुराना भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम का आज शुक्रवार को निरीक्षण व अवलोकन किया है। इस दौरान उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों, सामग्री वितरण और जमा करने की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें। शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी को कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP